रामनगर। कॉर्बेट हलचल
काशीपुर के ग्राम भरतपुर जिला में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गुरप्रीत कौर की हत्या के खिलाफ मंगलवार को रामनगर में महिला एकता मंच ने आक्रोश व्यक्त कर भगत सिंह चौक पर शोक सभा का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों ने गुरप्रीत कौर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने और गुरप्रीत कौर की हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
शोकसभा में महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पुलिस को दिए गए असीमित अधिकारों का ही नतीजा है कि एक घरेलू महिला की उसके घर में हत्या कर दी जाती है और यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने लग जाती है।
समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आनंद नारायण मुल्ला ने कहा था कि पुलिस संगठित अपराधियों का गिरोह है।लगभग 50 वर्ष पूर्व कहीं न्यायाधीश की बात बार-बार सच साबित हो रही है। मनीष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सजा देने का अधिकार न्यायपालिका को है पुलिस को नहीं। परंतु योगी सरकार द्वारा पिछले समय लंबे समय से एनकाउंटर को महिमामंडित किया जा रहा है, जो देश के संविधान एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।
कार्यक्रम में कौशल्या, सरस्वती जोशी ,नीमा, पुष्पा जोशी, चन्द्रा, ज्योति ग्रेवाल, जीपी ध्यानी, ललित उप्रेती ,मनमोहन अग्रवाल, किसन शर्मा ,भगवान सिह, मदन मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।