रामनगर-नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेरी फैडरेशन व डेरी विकास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के दूसरे दिन विभिन्न पशुपालकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार का उददेश्य है कि जनसहभागिता के माध्यम से इस तरह के आयोजन कर विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी पशुपालको को मिल सके इसलिए ऐसे कार्यक्रम किया जाना आवश्यक है।
उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे प्रयास के लिए सरकार के साथ साथ विभागीय स्तर पर भी पहल जरूरी है। इस दौरान श्री बिष्ट ने पशु प्रदर्शनी का निरीक्षण कर कहा कि पशुपालको का उत्साह व पशुओं बेहतर स्थिति देखकर लगा रहा है कि यहां का दुग्ध उत्पादक काफी जागरूक है। बिष्ट द्वारा क्षेत्र की पांच दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादको को बोनस वितरण के साथ ही अपने पशुओं के साथ पशु प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले पशुपालको में से जिले के टाप तीन शंकर गाय पालन में पूरन उप्रेती कानिया, देशी गाय पालन में बालम सिंह बिष्ट नन्दपुर और भैस पालन में राजन चौधरी टांडा के साथ मुस्कतकीन, स्नेहपाल सिंह, यशपाल सिंह, गीता देवी, हरीश चन्द्र सत्यवली, मुन्नी देवी, लछिमा देवी व इस्लामुददीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में निदेशक डेरी विकास विभाग संजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीसी जोशी, उपनिदेशक डेरी विकास संजय उपाध्याय, अनुराग शर्मा, योगम्बर पौली, सुभाष बाबू, संजय भाकुनी, कृष्ण कुमार शर्मा, गोबिन्द सिह मेहता, सुधीर कुमार पाण्डे, गीता ओझा, विपिन तिवारी, पीएस खत्री, शान्ति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मीना साह, पदमा आर्या, मीना रौतेला, ललिता रावत, पूरन मिश्रा, प्रखर शाह समेत कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
दुग्ध उत्पादकों ने की दूध का मूल्य बढ़ाने की मांग
रामनगर। कानियां मिनी स्टेडियम में आंचल दुग्ध मेले में किसान संघर्ष समिति ने सुधीर कुमार पांडे प्रभारी सहायक निदेशक, डेयरी विकास को अपना मांग देते हुए दूध का न्यूनतम मूल्य 50 रूपए लीटर की दर घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही दूध पर मिलने वाली 4 रूपए लीटर की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 10 रूपए प्रति लीटर करने की भी मांग की। दिए गए ज्ञापन में समिति ने पशुओं का बीमा दूध डेयरी के माध्यम से करने, किसानों को पशुओं के लिए चारा भूसा व सस्ते दाम पर सिलेज और डॉक्टर उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में ललित उप्रेती संयोजक किसान संघर्ष समिति, महेश जोशी सहसंयोजक किसान संघर्ष समिति, ललित मोहन पांडे, संजय मेहता, कुबेर गुसाई, उमेश पंचोली, महेश मठपाल, संजय कडाकोटी आदि मौजूद रहे।