एकल गीत में अंजली गोस्वामी को मिला गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी इकाई का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में सम्पन्न हुआ। कमान अधिकारी कर्नल एम.के.काण्डपाल ने शिविर में महाविद्यालय की कैडेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। बता दें कि एनसीसी छात्रा इकाई ने सीएटीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक भी जीते।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

एकल गीत में अंजली गोस्वामी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।वॉलीबाल में साक्षी बुडाकोटी,लता मनराल , तनुजा जोशी, अनामिका, अंजली रावत,  आकांक्षा बिष्ट ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने सभी कैडेटों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एएनओ लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती व लेफ्टिनेंट डी.एन. जोशी ने सभी कैडेटों को भारतीय सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

Ad_RCHMCT