अंकिता मर्डर मिस्ट्री: ये साजिश है या संयोग, गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पटवारी का छुट्टी जाना

ख़बर शेयर करें -

शक की सुई….
हत्यारोपी पुलकित और पटवारी वैभव की दोस्ती के गंगाभोगपुर में चर्चे
पुलकित के रिजॉर्ट के खिलाफ शिकायत करने वालों को डराता था पटवारी

ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
अंकिता भंडारी की गुमशुदगी की सूचना रिपोर्ट लेने के बाद भी पटवारी वैभव के छुट्टी पर जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। अब यह संयोग था या साजिश का हिस्सा, यह तो एसआईटी की जांच के बाद ही पता चलेेगा, लेकिन उसका छुट्टी जाने को पुलकित से गहरी दोस्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा कि वह पुलकित के हर काम का राजदार था। ऐसे में हो सकता है कि उसे हत्याकांड के बारे में पता चल गया और जांच से बचने के लिए छुट्टी चला गया।

हत्यारोपी पुलकित आर्य और पटवारी वैभव प्रताप सिंह।

रिजॉर्ट आने पर पटवारी को सुविधाएं देता था पुलकित
यही नहीं वैभव के छुट्टी जाने के बाद चार्ज पर आए पटवारी ने भी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की। पटवारी वैभव प्रताप सिंह और पुलकित आर्य की दोस्ती के चर्चे गंगा भोगपुर में आम हैं। रिजॉर्ट के कर्मियों के अनुसार, वैभव वहां अक्सर आया करता था। सैकड़ों बार वह रिजॉर्ट की वीआईपी पार्टियों में शामिल रहा। पुलकित के कहने पर पटवारी लोगों को डराया धमकाया भी करता था। सूत्रों के अनुसार, पुलकित इसके लिए उस पर तमाम तरह के अहसान भी करता था। पुलकित उसे हर संसाधन मुहैया कराता था। अंदेशा जताया जा रहा कि पुलकित ने इन्हीं अहसानों की कीमत उससे वारदात के अगले दिन मांगी होगी।  

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल
अंकिता भंडारी और पिता वीरेंद्र भंडारी।

गुमशुदगी की जांच नहीं की, अगले दिन छुट्टी पर गया
माना जा रहा कि पुलकित ने जो किया या उससे जो हुआ, उसे उसने पटवारी को बता दिया होगा। इसको इससे समझा जा सकता है। 18 सितंबर को अंकिता गायब हुई। 19 सितंबर को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बेटी के लापता होने की सूचना पटवारी वैभव प्रताप सिंह को दी। माना जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद उसने कोई कार्रवाई नहीं की और वैभव पटवारी विवेक कुमार को चार्ज देकर छुट्टी चला गया, ताकि उसे कोई जांच नहीं करनी पड़े। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया, जो अब तक खुला नहीं है।
वैभव का इस तरह छुट्टी पर जाना संयोग है या वाकई उसने पुलकित की दोस्ती को निभाया यह बात सामने आने में वक्त लग सकता है, मगर मंगलवार को डीएम पौड़ी ने जो कार्रवाई की उससे वैभव संदिग्ध भूमिका तो सिद्ध हो ही रही है। अंकिता के परिजन भी जांच की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

रिजॉर्ट की कई शिकायतें पटवारी ने दर्ज ही नहीं की
पटवारी और पुलकित की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह रिजॉर्ट से आने वाली हर शिकायत को पचा जाता था। यहां के पूर्व कर्मचारियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कर्मचारी दंपती का कहना है कि कई लोगों ने रिजॉर्ट में हो रहे कामों और मारपीट की शिकायत राजस्व पुलिस को करनी चाही थी, लेकिन पटवारी वैभव इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता था। दंपती को भी उसने रिजॉर्ट में बुलाकर डराया धमकाया था।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali