पुलिस और एसओजी की टीमों ने काशीपुर के आईटीआई क्षेत्र से दबोचा
काशीपुर। कॉर्बेट हलचल
कनाडा की कंपनी में मर्चेंट नेवी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.80 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस और एसओजी की टीमों ने आईटीआई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे इस आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी है।
ऐसे ठगे 1.80 लाख रुपये
पांच साल पहले 23 सितंबर 2017 को पीड़ित ने थाना आईटीआई में सूचना दी कि उसकी वैशाली कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान थी। अविनाश तिवारी निवासी श्यामपुरम ने उसे बताया कि मेरा परिचित अमन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी शाहपुरा छपरा बिहार दिल्ली दूतावास में बड़ा अधिकारी है। कनाडा में मर्चेंट नेवी में कई वैकेंसी है। कनाडा की मर्चेन्ट सी-मैक्स में तुम्हारी नौकरी लग सकती है। तुम्हें 7.50 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। पीडित ने बताया कि उसने परिजनों से 1,80,000 रुपये का इंतजाम कर अमन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे के खाते में ट्रांसफर करा दिये। रुपये जमा करने के बाद अमने उसे दूतावास कार्यालय दिल्ली ले गया। अमन दुबे ने वहां उसे एक होटल में रखा और खाने में नशा देकर बेहोश कर दिया। नशे में ही उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। कुछ समय बाद होश में आने पर वह किसी तरह घर पहुँचा।
पांच साल आंखों में झोंकी धूल
आईटीआई थाना पुलिस ने अमन दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के कई प्रयास किए, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेकर आदेश की तामील की गयी। इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो सकी।
बाजपुर रोड से गिरफ्तार
एसएसपी ऊधमसिंह नगर की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रूपये का इनाम रखा गया। शुक्रवार 25 नवंर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन दुबे को अपनी मौसी के घर आते समय श्यामपुरम पुलिया बाजपुर रोड के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।