बड़ी ख़बर : अल्मोड़ा कोर्ट में पेशी के बाद आगजनी और चोरी का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
कपड़ा व्यापारी की दुकान में आग लगाने और बाइक चोरी का आरोपी गुरुवार को कोर्ट की पेशी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस की छह टीमों को उसकी खोज में लगाया गया है। नगर में आने-जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी भी कर दी गई है।

3 दिन पहले गिरफ्तार किया था
13 सितंबर को अल्मोड़ा पुलिस ने दन्या क्षेत्र से कमल सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि करीब 10 दिन पहले कमल सिंह ने रंजिश के चलते दन्या के एक कपड़ा व्यापारी की दुकान को आग के हवाले कर दिया था और क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी की थी। गुरुवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण


गाड़ी में बैठाने के जवान चकमा देकर भागा
पुलिस के मुताबिक चार अन्य आरोपियों के साथ उसे जेल से कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी उसे गाड़ी में बैठाने ले जा रहे थे उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना शाम करीब 4:30 से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार रॉय ने पुलिस की छह टीमों का गठन किया और नगर के बाहर आने-जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करा दी। पीएसी की एक टुकड़ी भी कांबिंग करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार


ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की होगी जांच
जेल से किसी आरोपी या फिर बंदी को पेशी पर ले जाने के लिए पुलिस लाइंस से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि पेशी के बाद से आरोपी के भागने तक के मामले की जांच की जाएगी। कितने पुलिसकर्मी उस दौरान आरोपियों को लाने-ले जाने की ड्यूटी पर थे और क्या वजह रही कि आरोपी भागने में कामयाब हो गया। इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच होगी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर


क्या बोले एसएसपी अल्मोड़ा….
पुलिस टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही हैं, शहर में वाहन चेकिंग भी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-प्रदीप कुमार रॉय, एसएसपी अल्मोड़ा