लिव इन पार्टनर को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, महिला की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल

रुद्रपुर में एक युवक पर लिव इन रिलेशन में रह रही महिला पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से झुलसी महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के पिता ने ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

ट्रांजिट कैंप का मामला
आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी शंकर चक्रवर्ती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी दीपा मुखर्जी का विवाह 12 वर्ष पहले दिनेशपुर निवासी नितिन मुखर्जी के साथ हुआ था। शंकर का कहना है कि करीब एक साल पहले दीपा अपने पति से अलग होकर ट्रांजिट कैंप के किराए के मकान में संजय शाह के साथ रहने लगी थी। आरोप है कि 22 नवंबर को संजय ने दीपा पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। दीपा का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शंकर को घटना के बारे में गुरुवार को पता चला तो वह दीपा को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे जहां दीपा ने उनको पूरी घटना बताई। इस तहरीर के आधार पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने संजय के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

ट्रांजिट कैंप में ऐसा ही दूसरा मामला
वहीं, जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप निवासी निशी ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया था कि उसके साथ रहने वाले राजा कॉलोनी निवासी रजनीश ने 19 जुलाई को घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि निशी और रजनीश लिव इन रहते थे लेकिन अब रजनीश उससे शादी करने के लिए मना कर रहा है। पुलिस का कहना है कि निशी पहले से विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस का कहना है कि निशी ने महिला हेल्पलाइन को भी पत्र भेजा था लेकिन वहां उनके बीच समझौता नहीं हो सका। इसलिए रजनीश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 

Ad_RCHMCT