उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में बागेश्वर डिपो भी शामिल

ख़बर शेयर करें -

सौगात….
सीएम धामी ने बागेश्वर डिपो समेत 19 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
बैजनाथ मेला डुंगरी हैलीपेड विस्तारीकरण और काफलीगैर में डिग्री कॉलेज शुरू करने की घोषणा

बागेश्वर कॉर्बेट हलचल
विश्व प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही रोडवेज के नवनिर्मित बागेश्वर डिपो समेत 13 योजनाओं का लोकार्पण और 6 योजनाओं का शिलान्यास किया।
बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम धामी ने मंदिर से नुमार्इखेत पुल व नवनिर्मित बागनाथ धर्मशाला एवं पुर्ननिर्मित भैरव मंदिर का लोकार्पण किया।


10 करोड़ के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण
इसके बाद बिलौना स्थित रोडवेज के बागेश्वर डिपो में रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ जिले में 1463.29 लाख लागत से 13 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं 735.01 लाख की धनराशि के 06 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

बागेश्वर में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया


21 बसों के बेड़े के साथ बागेश्वर डिपो की शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर डिपो की बस सेवायें बागेश्वर से शुरू होंगी और यहीं पर समाप्त होंगी। उन्होंने कहा इन सेवाओं के लिए 21 बसों को नए डिपो में शामिल किया जा रहा है। रोडवेज में अब बागेश्वर डिपो के जुड़ जाने से कुल 19 डिपों के साथ माध्यम 1275 बसों का बेड़ा जनता को यातायात सेवाएं देगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड-19 के समय  निगम की बसों द्वारा विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को राज्य में लाने का भी कार्य किया गया है, सरकार द्वारा कोविड काल में लॉकडाउन से प्रभावित हुए कुल 1372 चालक-परिचालकों को, 06 माह हेतु रू 2,000 प्रतिमाह की दर से कुल 01 करोड़ 64 लाख 64 हजार रूपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश


टनकपुर बागेश्वर ब्रॉड गेज रेल के लिए सर्वे शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी गति का काम हो रहा है, साथ ही टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडग्रेज सर्वे शुरू कर दिया गया है, डोर्इवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेललाइन के सर्वे पर भारत सरकार की सहमति बनी है, चारधाम अॉलवेदर सड़क परियोजना के साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ की सड़क कनेक्टीवीटी में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा  हम कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर कार्य कर रहे हैं, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंन्दन राम दास और सांसद अजय टम्टा ने सभी को बागेश्वर डिपो बनने की बधार्इ दी। सांसद टम्टा ने टनकपुर चौखुटिया रेल लार्इन के लिए भारत सरकार द्वारा 29 करोड़ की धनराशि स्वीकृत के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश


इन कार्यों का लोकार्पण
बागनाथ मंदिर से नुमार्इशखेत जोड़ने वाले 70 मीटर पुल का निर्माण, बागनाथ धर्मशाला का निर्माण एवं भैरव मंदिर पुर्ननिर्माण कार्यों, राइका वज्यूला में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण, राइका सिरकोट में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण, डायट बागेश्वर में हॉल एवं टायलेट ब्लाक का निर्माण, मथुरो लिफ्ट सिंचार्इ योजना, गलर्इ सिंचार्इ कन्धार लिफ्ट योजना, तहसील गरूड़ में मॉर्डन रिकार्ड रूम निर्माण, गरूड़ विकास खण्ड सभागार का निर्माण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भूतल के ऊपर फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण, भिटारगॉव में 30 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल पुल,  निर्मित जाखा जखेड़ा मोटर मार्ग में कालारोवेगॉव से सेरा में 36 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल पुल व बस डिपो बागेश्वर।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश


इन कार्यों का शिलान्यास
ग्राम बिलौनासेरा में महर्षि स्कूल के समीप सरयू नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, कोटतुलारी लिफ्ट सिंचार्इ योजना कार्य,  राप्रवि देवलधार का पुर्ननिर्माण कार्य, कठायतबाड़ा वन परिसर में दोमंजिला फॉरेस्ट चौकी निर्माण कार्य, वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण व मटेना जिनखोला मोटर मार्ग में 36 मी0 स्टपान स्टील सेतु निमार्ण कार्य का शिलान्यास।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali