बागेश्वर-जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता अनुपालन का किया निरीक्षण,और दिये निर्देश।।

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर-रविवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के साथ भराड़ी, कपकोट क्षेत्र का भ्रमण कर स्वयं आदर्श आचार संहिता अनुपालन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ जगह झण्डे हटवाये तथा वॉल पेंटिंग मिटाने अथवा सफेदा लगाने के निर्देश रिटर्निंग आफिसर व एफएसटी टीम को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पैराफीट में लिखे वॉल पेंटिंग को तुरन्त पुताई कराने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये एफएसटी टीमों को सक्रीयता से कार्य करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

उन्होंने हिदायत दी कि कहीं भी प्रचार सामग्री पायी गयी तो संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के अवांछनीय कार्य, प्रलोभन आदि अपराध की श्रेणी में आते है जो क्षम्य नहीं है, पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यय व एफएसटी टीम मौजूद थी।

Ad_RCHMCT