19 नवंबर को बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। एजेंसी

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। अगर आपको 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधी जरूरी काम है तो इसे पहले निपटा लें। इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है। पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी जानकारी
सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा, “अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर, शनिवार को हड़ताल पर जा सकते हैं।” बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेच और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

आज इन शहरों में बैंक बंद
आपको बता दें कि 8 नवंबर को नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर (उत्तराखंड), नई दिल्‍ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद गुरु बैंक बंद हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali