उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ हाईवे पर दौड़ती कार पर कूदा बारहसिंघा,कार सवार घायल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल

हरिद्वार में बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। बहादराबाद बाइपास रोड पर दौड़ती कार पर अचानक एक बारहसिंघा कूद गया। जिससे गाड़ी का अगला  हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे में कार में बैठे लोग भी घायल हो गए। इस हादसे में बारहसिंघा भी लहूलुहान हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर एक तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया। वन प्रभाग की टीम घायल बारहसिंघा को इलाज के लिए ले गई। 

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

घटना बुधवार दोपहर की है। जब ज्वालापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बहादराबाद की तरफ से एक कार आ रही थी। होटल वृंदावन के सामने अचानक जंगल की तरफ से निकलकर एक बारहसिंघा सड़क पर भागता हुआ आ गया। सामने से आए बारहसिंघा को देख कार चला रहे युवक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। मगर बारहसिंघा कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेजी से लगी कि कार के आगे बोनट के परखचे उड़ गए। 

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई। जबकि बारहसिंघा गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर जाम को खुलवाया। वन्य कर्मी बारहसिंघा को इलाज के लिए लेकर गए। उधर, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बारहसिंघा के आने से हादसा हुआ। कोई जनहानि नहीं हुई है। 

Ad_RCHMCT