हल्द्वानी में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, 62 लाख की स्मैक जब्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखानी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 207 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 62 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन कब्जे की जांच बनी खूनी झड़प, गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टीम ने धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा, काठगोदाम के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक तथा रामचन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास थाना कटरा, तहसील तिलहर, जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से 82 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों के पास से कुल 207 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों पर बर्फ की चांदी सी चादर, मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक के आदी हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए स्मैक लाकर बेचते थे। पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

इस कार्रवाई में आरटीओ चौकी प्रभारी वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल धीरज सुगड़ा, बंशीधर जोशी, भूपेंद्र ज्येष्ठा, संतोष बिष्ट और अरुण राठौर शामिल रहे। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को 2,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।

Ad_RCHMCT