Corbetthalchal ramnagar-आज शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर मालधन के मोहन नगर में दुकान से कच्ची शराब बचने की शिकायत की गई। जिसमें टीम ने देर शाम राकेश सिंह पुत्र श्री सज्जन सिंह निवासी मोहन नगर मालधन को दुकान से गिरफ्तार कर मौके पर तलाशी ली तलाशी के दौरान एक कट्टे में 90 पाउच लगभग 30 ली0 कच्ची शराब जिसमे प्रत्येक पाउच 300 ग्राम मोके से बरामद की गई।
टीम मौके पर आबकारी नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर टीम में आबकारी निरीक्षक श्री भुवन डंगवाल, उमेश पाल, उप आबकारी निरीक्षक महेश राणा महेश पंत प्रधान आबकारी सिपाही रमाकांत बावड़ी संजीव कुमार आबकारी सिपाही अलका और जगवती आदि मौजूद रहे।




