BIG BREAKING-अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 02 व्यक्तियों को ए०एच0टी०यू0 उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BIG BREAKING-अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 02 व्यक्तियों को ए०एच0टी०यू0 उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।।

पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक नगर /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी ए०एचटी०यू (क्षेत्राधिकारी पत्तनगर) जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग

यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बालविवाह, अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर निकट गायत्री बिहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

जहाँ आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र ए०एचटी0यू के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराया गया।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापामारी की गयी तो मौके पर सचालिका महिला सहित पाँच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये।

मौके से काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ पर संचालिका द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से में घर पर ही अनैतिक धंदा कराती हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

और प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती हूँ।

मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध जुर्म धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- चन्दन मण्डल पुत्र खोखन मण्डल निवासी काली नगर जगदीशपुर वार्ड न02 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष।
2-विश्वजीत सरकार पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर जगदीशपुर वार्ड न02 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

बरामद माल

  1. 06 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के ।
  2. 6300 रुपये (छः हजार तीन सौ रुपये नकद)
  3. अन्य आपतिजनक सामाग्री।

पुलिस टीम

  1. अमित कुमार नोडल अधिकारी ए०एच टी0यू / क्षेत्राधिकारी पन्तनगर ।
  2. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
  3. सि.नगर) 3. का0 637 नवीन गिरी
  4. म0का0 1096 प्रियंका आर्या 5. म०का0 599 प्रियंका कोरंगा
    6 म०का0279 रेखा टम्टा
  5. का01088 रमेश चन्द्र ।
  6. का0 271 भूपेन्द्र सिंह ।
Ad_RCHMCT