काशीपुर पुलिस ने चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ 02 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार।
रविवार को दिव्यांशू सिद्धवानी पुत्र अनिल कुमार सिद्ववानी निवासी अन्नूर्णा टैंट हाउस कटोराताल थाना काशीपुर की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 204/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के प्रभारी उ०नि० विपुल जोशी के द्वारा गहन पतारसी-सुराग रसी की गयी। पुलिस टीमों के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एंव पतारसी हेतु मुखविर मामूर किये गये ।
पुलिस टीमों के द्वारा अलग-अलग फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यकितयों को पकड कर संख्ती से पूछताछ की गयी तो सोमवार को पुलिस टीम के द्वारा दौराने वाहन जुर्म जरायम रोकथाम पर गंगेबाबा रोड़ में नागनाथ मन्दिर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस जनों को देखकर एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो पुलिस को देखकर एक दम शकपका कर मोटर साईकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा एक दम से पकड़ लिया पकड़ी गयी मोटर साईकिल को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध वाहन मोटर साईकिल थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 204/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी को कारण गिरफतारी बताकर गिरफतार किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त गण शाहरूख व नफीस सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे के आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह अक्सर चोरियाँ करते है उक्त मोटर साईकिल के अतिरिक्त अभियुक्त गणों की निशादेही पर 05 अन्य चोरियों की मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्त शाहरूख थाना हाजा लूट व अवैध अस्लाह के मामलें में थाना काशीपुर से जेल जा चुका है। अभियोग में धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी है।
गिरफतार अभियुक्त गण –
1-शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी करबला काली बस्ती थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर
2-नफीस अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द्ध थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर ।