बिग ब्रेकिंग:-कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के पाखरो रेंज में अवैध शिकार के प्रयास मे 3 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कालागढ़ रेंज के पाखरो रेंज में अवैध शिकार के प्रयास में आये 3 अभियुक्तों को वनकर्मियों ने पकड़ा।

रामनगर/कालागढ़:-देर रात्री गस्त के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग की पाखरो रेंज के अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान तीन व्यक्तियों को एक जीप, एक 12बोर बन्दूक,17कारतूस, एक गंडासा,4चाकू, सर्च लाइट, टॉर्च सहित अवैध शिकार के प्रयास में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी शॉल विक्रेता विवाद ने लिया यू-टर्न, महिला की शिकायत से उलझा मामला

निम्न अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कालागढ़ रेंज के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को देर रात अवैध शिकार के प्रयास करने के साथ ही सामानों के साथ दबोचा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

बता दें कि संपूर्ण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व उसके आसपास के क्षेत्रों में वन एवं वन्य जीव अपराधों की रोकथाम हेतु सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे ड्रोन तथा sniffer डॉग्स के माध्यम से भी निगरानी व चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण

  1. सैयद जफर याब अली जैदी, पुत्र स्व. अशरफ अली जैदी, निवासी कशरे काजिम, कोटला, जिला-मेरठ, उत्तरप्रदेश।
  2. फहीम पुत्र उमर , निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तरप्रदेश।
  3. इंतजार पुत्र अनवर, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तरप्रदेश ।
Ad_RCHMCT