बिग ब्रेकिंग-आमडंडा व रिंगौड़ा के बीच सड़क पर गिरा पेड़,फायर के जवानों ने वुड कटरो से काटकर हटाया पेड़

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 12.09.2024 को समय 10:22 पर टेलीफोन के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई की आमडंडा व रिंगौड़ा के बीच में एक पेड़ रोड पर गिरा है।जिससे यातायात बाधित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

सूचना मिलते हैं फायर सर्विस रामनगर की रेस्क्यू टीम लीडिंग फायरमैन जवाहर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई पेड़ को वुड कटरों की सहायता से काटकर रोड से हटाया गया व यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

फ़ायर सर्विस रेस्क्यू टीम रामनगर
वाहन संख्या uk08ga0356Lfm जवाहर सिंह,DVR रमेश बंगारी,Fm विक्रांत सिंह,Fm पुष्कर रावत
Fm राजेश कुमार

Ad_RCHMCT