बिग ब्रेकिंग:-भतरौजखान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक में 645 टिन अवैध लीसा भरकर ले जा रहे 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में भतरौजखान पुलिस को 645 टिन अवैध लीसा बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

मंगलवार को चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ चैकिंग पर थे, इस दौरान भतरौजखान की तरफ से आ रहे वाहन संख्या- यूके 04 सीए 3585 ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक द्वारा वाहन को रोकने के बजाय और अधिक तेजी से वाहन को आगे की ओर चलाकर ले गया,पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर चौकी तिराहे पर रोका गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

वाहन को चैक करने पर 645 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ, वाहन के चालक व परिचालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति शिवराज सिंह नेगी मौके से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि उक्त आरोपी अवैध लीसे को रानीखेत क्षेत्र के जंगलो से इकट्ठा करके बेचने के लिए ऋषिकेश की तरफ ले जा रहे थे, जो चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-
1-ओमप्रकाश बहुगुणा पुत्र स्व0 धर्मानंद बहुगुणा निवासी शहर फाटक थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा।
2-दिव्यांशु आर्य पुत्र स्व0 सुजान राम निवासी ग्वालदम थाना थराली जनपद चमोली।

बरामदगी- 645 टिन अवैध लीसा

पुलिस टीम-

  1. प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी
  2. कानि0 शमीम अहमद, चौकी भिकियासैंण
  3. कानि0 महेन्द्र कुमार, चौकी भिकियासैंण
  4. कानि0 सुरेश कोरंगा, चौकी भिकियासैंण
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali