बिग ब्रेकिंग-अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए 14 टायरा पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग,उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर,वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में शनिवार को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय टोल टैक्स पार हाईवे पर 14 टायरा को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर  पतरामपुर राजि परिसर में ले जाते समय डंपर खराब हो गया जिसे रविवार की प्रातः डंपर को ट्रैक्टर से खिंचवाकर सुरक्षित पतरामपुर राजि परिसर में खड़ा किया गया