बिग ब्रेकिंग:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, काठगोदाम,रामनगर सहित इन जगहों से चलने वालीं इन ट्रेनों का 2 अक्टूबर को हुआ निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली 1 अक्टूबर 2022ः उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में पैदल उपरीगामी पुल (एफ.ओ.बी.) के गर्डर रखने हेतु 02 अक्टूबर, 2022 को 6 घण्टे 40 मिनट (प्रातः 09.00 बजे से अपराह्न 03.40 बजे तक) का रेल यातायात ब्लाक दिए जाने के फलस्वरूप निम्न इज्जतनगर मंडल की निम्न गाड़ियों का 02 अक्टूबर, 2022 को निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगाः-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-Uksssc ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम,पढ़े

निस्तीकरण
15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी रामपुर में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ी रामपुर-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
05333 एवं 05368 रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी पीपलसाना में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ियाँ पीपलसाना-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-स्कूटी सहित गधेरे मे मिला गुमशुदा शिक्षक का शव

शार्ट ओरिजिनेशन

05332 मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का रामपुर से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-रामपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
05367 मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा,तीन की मौत

05353 मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।