बिग ब्रेकिंग:-(द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन रेस्क्यू अपडेट,कुल 09 लोगों के शव) बरामद जिनमें 02 प्रशिक्षक एवं 07 प्रशिक्षु हैं,रेस्क्यू अभियान लगातार जारी

ख़बर शेयर करें -

मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF घटनास्थल के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से हुए रवाना।

मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF, उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा-2 में निम प्रशिक्षुओ के साथ हुई एवलांच दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों को उत्तरोत्तर गति देने हेतु अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक,

उत्तराखंड व रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार सहस्त्रधारा से हेलिकॉप्टर के माध्यम से मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के बेस कैम्प उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

NIM से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार हिमस्खलन की चपेट में आये माउनट्रैनर्स दल के दिनांक 04.10.2022 को 04 शव एवं आज दिनांक 06.10.2022 को 05 शव (कुल 09 लोगों के शव) बरामद किये गये हैं जिनमें 02 प्रशिक्षक एवं 07 प्रशिक्षु हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali