बिग ब्रेकिंग:-जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

सोमवार को मलिक कालोनी से हरमन सिंह दवारा गुरजीत सिंह पर जान से मारने की नियत से फायर मारा। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था, जिस सम्बंध में थाना रुद्रपुर में वादी गुरमीत सिंह निवासी इन्दा कालोनी थाना रूदरपुर ने मुकदमा पंजीकृत कराया जिसका FIR NO.7/23 धारा 504,506,307 IPC है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

उक्त सम्बंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर पलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में अभि की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया दौराने विवेचना वादी के बयानो तथा अभि0 के CDR के अवलोकन के बाद एक अन्य व्यक्ति यश घई प्रकाश में आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

जिसने उक्त घटना को अंजाम देने के लिये अभि हरमन की मदद की थी मुकदमा उपरोक्त में 120 बी IPC की बढ़ोतरी की गई। दि 05/01/2023 को अभि हरमन व यस घई को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश में आये दोनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

बरामद माल-
1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर
2-01 फायर किया हुआ बुलेट

  1. घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल
Ad_RCHMCT