Corbetthalchal ramnagar-दि0 23.10.25 को थाना हाजा पर वादीनी नूरजहां पत्नी नासिर नि0 नई बस्ती गुलरघट्टी के द्वारा एक किता तहरीर दी गई थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 382/25 धारा 109/190/191(2)/115(2)/351(3)/352/ 61(2)/324(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
जिसमे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशे दी जा रही थी परन्तु अभि0गण लगातार फरार चल रहे है।
कल दि0 07.11.25 को अभि0 1- पंकज धस्माना पुत्र दिनेश धस्माना निवासी बसई रामनगर जिला नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर उसके रिश्तेदार के घर झंडीचौड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया तथा अन्य अभि0 सागर उर्फ गौरव मनराल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी छोई रामनगर जिला नैनीताल को थाने गेट से गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।




