बिग ब्रेकिंग:-पुलिस टीम द्वारा नशे की बिक्री का कारोबार करने वाले अभियुक्त को 1.30 ग्राम चरस 5.685 किलोग्राम गांजा, 2,78,000- (दो लाख अठहत्तर हजार रुपये नकद), एक पेटी में 560 पीस BROTHER COGO कम्पनी का गांजा पीने का पेपर सहित किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पुलिस टीम द्वारा नशे की बिक्री का कारोबार करने वाले अभियुक्त को 1.30 ग्राम अवैध चरस 5.685 किलोग्राम अवैध गांजा, 2,78,000- (दो लाख अठहत्तर हजार रुपये नकद), एक पेटी में 560 पीस BROTHER COGO कम्पनी का गांजा पीने का पेपर सहित किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस द्वारा नशे कारोबार करने वाले व्यक्ति के

सम्बन्ध मे निरन्तर सूचना एकत्रित की जा रही थी उक्त क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी  के कुशल निर्देशन में थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ठाकूर सरकार पुत्र महेन्द्र सरकार निवासी वार्ड न() 5 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से

चरस कुल 130 ग्राम तथा गांजा 5.685 किलो ग्राम तथा कुल 2,78,000/- रुपये (दो लाख अठहत्तर हजार रुपये) और एक पेटी में 560 पीस BROTHER COGO कम्पनी का गांजा पीने का पेपर बरामद किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा FIR NO- 200/2022 U/S 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त से नशे की सामग्री क्रय किये जाने के खोतो के सम्बन्ध मे भी जानकारी की जा रही है 1, थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

उक्त क्रम में उपरोक्त अभियुक्त जिसके द्वारा युवाओ एवं किशोरों को नशे की सामग्री उपलब्ध कराकर नशे की प्रवृत्ति को बढावा दिया जा रहा था कि गिरफ्तारी पर थाना क्षेत्र की जनता द्वारा थाना दिनेशपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी है। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त ठाकूर सरकार पुत्र महेन्द्र सरकार निवासी वार्ड न0 5 थाना दिनेशपुर जिला उधम। सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

बरामदगी का विवरण

1- 130 ग्राम अवैध चरस

2.5.685 किलोग्राम अवैध गांजा,

3- 2,78,000- (दो लाख अठहत्तर हजार रुपये नकद),

4- एक पेटी में 560 पीस BROTHER COGO कम्पनी का गांजा पीने का पेपर

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali