Corbetthalchal Corbet Tiger Reserve ramanagar-कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिनांक 28.03.2025 को बिजरानी रेंज अन्तर्गत फूलताल ब्लॉक, रिगौड़ा बीट, क०सं० 03. राष्ट्रीय राजमार्ग 309 के समीप के वन क्षेत्र से 06 सागौन वृक्षों का अवैध पातन की घटना हुयी है। जिस पर बिजरानी रेंज में 06/ बिजरानी/2024-25 वन अपराध इजराय किया गया।
पार्क वार्डन/उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व को उक्त वन अपराध का जांच विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया। जांच के क्रम में जांच विवेचना अधिकारी द्वारा दिनांक 01.04.2025 को मुखबिर खास से प्राप्त अवैध प्रकाष्ठ की सूचना पर कार्बेट टाइगर रिजर्व की टीम एवं एस०ओ०जी० टीम द्वारा संयुक्त रूप से जगह-जगह आरा मशीन, गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया।
मुखबिर खास की सूचना पर औचक निरीक्षण के दौरान अवैध सागौन प्रकाष्ठ की बरामदगी की गयी। इसी दौरान संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी। इस दौरान रामनगर शहर से लेकर पीरूमदारा, कुण्डा, बन्नाखेड़ा तथा दोराहा आदि स्थानों पर सी०सी०टी०पी० कैमरे चैक किये गये। जिसमें एक वाहन संदिग्ध पाया गया। पुनः संदेह के आधार पर पुलिस के माध्यम से संदिग्धों की कॉल डिटेल रिर्पोट चैक की गयी।
घटना के बाद से ही सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्य तथा बिजरानी रेंज की संयुक्त टीमों द्वारा संदिग्धों पर नजर बनायी रखी जा रही थी। मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 27.04.2025 को पुनः संदिग्ध ट्रक रजिस्ट्रेशन सं० यू०के० 18 सी०ए० 3504 रामनगर में पाया गया। इस दौरान ट्रक चालक फरहाद खीं पुत्र श्री बब्बू खाँ निवासी स्वार (रामपुर) से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक फरहाद खों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया और बताया कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपराध कारित किया है। अभियुक्त फरहाद खीं पुत्र श्री बब्बू खी निवासी स्वार (रामपुर) को न्यायालय में पेश कर 12 दिवत्त की न्यायिक अभिरक्षा में कारागार, हल्द्वानी भेजा गया।
जांब अधिकारी श्री अमित कुमार ग्यासीकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आये हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी जांच कर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा अपराध का खुलासा करने वाली सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा बिजरानी रेंज की टीमों की प्रशंसा की है तथा रू0 5000 धनराशि नगद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जांच की कार्यवाही गतिमान है. वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत अथवा लापरवाही पायी जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


