बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) अवैध खनन की कार्यवाही पर वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं का पथराव,राजकीय वाहन क्षतिग्रस्त

ख़बर शेयर करें -

शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में रामनगर रेंज और आम पोखरा रेंज की संयुक्त टीम मय एसओजी द्वारा कालूसिद्ध रास्ते पर 3 बाहनो को अवैध खनन कर भागते हुए पकड़ा तत्पश्चात नदी क्षेत्र में प्रवेश किया तथा देव घाट पर अवैध खनन चलने की सूचना पर पहुंचे तथा एक बैक कराहा को पकड़ लिया तभी सैकड़ों खनन माफिया द्वारा टीमों पर पथराव शुरू कर दिया जिसमे आम पोखरा रेंज का राजकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएलओ आउटरीच अभियान में बड़ा बदलाव, युवाओं और महिलाओं की वोटिंग सूची अपडेट

साहस का परिचय देते हुए पकड़ा गया वाहन गुलज़ार पुर वन चौकी पर कार्यवाही हेतु खड़ा कर दिया गया है अपराधियों पर कार्यवाही हेतु बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस मैं एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Ad_RCHMCT