बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड STF द्वारा नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने एक सप्ताह के भीतर नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र से एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹1 लाख है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री जी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार तस्कर जसवीर सिंह (पुत्र तिलक सिंह, लोअर तुनवाला, थाना रायपुर, देहरादून) है, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। जसवीर सिंह इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करते हुए, रायपुर क्षेत्र में अपने एजेंटों को चरस की सप्लाई करता था। STF को सूचना मिली थी कि वह मोरी (उत्तरकाशी) के प्रेम लाल से चरस की खरीद-फरोख्त करता था और उसे देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में सीएम धामी ने खिलाड़ियों का  किया उत्साहवर्धन, साथ किया भोजन

STF की ANTF टीम ने उसे ट्रैक करते हुए 04 दिसंबर 2024 को देहरादून के इन्द्र बाब मार्ग, कैनाल रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में उसने चरस की सप्लाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे STF ने अब और बड़े तस्करों को निशाना बनाने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) प्रशासन जिंदा है अभी, जन धन का गबन मुमकिन नहीं……..सबसे बड़े बकायेदारों पर डीएम का निर्भीक दबंग एक्शन, 12 करोड़ की कुर्क सम्पति नीलाम

बरामदगी का विवरण:

  • 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस

गिरफ्तार तस्कर का नाम:

  • जसवीर सिंह, लोअर तुनवाला, थाना रायपुर, देहरादून

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि STF ने लगातार इस अभियान को तेज किया है और भविष्य में और भी बड़े ड्रग नेटवर्क को बेनकाब करने की योजना बनाई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे की तस्करी में शामिल न हों। यदि किसी को किसी प्रकार की सूचना हो तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या STF से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस- लकड़ी तस्कर में मुठभेड़, एक घायल

एसटीएफ से संपर्क करने के लिए:

  • फोन नंबर: 0135-2656202, 9412029536

ANTF/STF टीम:

  1. उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह
  2. हे0का0 नरेन्द्र पुरी
  3. हे0का0 मनमोहन
  4. का0 रामचन्द्र सिंह
  5. का0 दीपक नेगी
  6. का0 आमिर