बिग ब्रेकिंग-SOG/ रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 03 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर नैनीताल पुलिस का प्रहार

SOG/ रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 03 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार

मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ,सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में SOG एवं रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक- 28/07/2024 को बम्बाघेर होली ग्राउंड के पास रामनगर में सट्टेबाजी करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/रामनगर के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में SOG व पुलिस टीम द्वारा धरपकड की कार्यवाही में सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाज़ी कर जीत-हार की बाजी लगा रहे 03 व्यक्तियों के कब्जे से सट्टा डायरी, पेन एवं कुल-10,140 रुपये नगद बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।
इसके अतिरिक्त मामले में कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध सट्टा करने वाले वसीम को भी वांछित किया गया है जो कि सट्टा करने के साथ ही सट्टा कराने के लिए संरक्षण भी देता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

गिरफ्तारी-
1-कमल  नि0 शान्तिकुंज लखनपुर गली नं0 1 रामनगर बरामदगी- 4070 रुपये
2-पंकज कुमार  नि0 टांडा मल्लू रामनगर बरामदगी- 3250 रुपये

3-राहुल टम्टा  नि0 बम्बाघेर मोतीमहल रामनगर
बरामदगी- 2820 रुपये

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

बरामदगी-
कुल- 10,140 रुपये नगद, 03 पेन एवं सट्टा डायरी

गिरफ्तारी टीम-
1- SOG प्रभारी संजीत राठौर
2- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- का0 चंदन नेगी SOG
4- का0 भूपेंद्र रामनगर
5- का0 संजय सिंह रामनगर

Ad_RCHMCT