बिग ब्रेकिंग-(दर्दनाक हादसा) आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दबे,2 की मौत,5 घायल,2 गंभीर हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रैफर

ख़बर शेयर करें -

चमोली-जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा के निर्देश जारी

अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। वही बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।     

Ad_RCHMCT