जनपद रुद्रप्रयाग नरकोटा के पास बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिरा, SDRF ने किया रेस्क्यू।
राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया की नरकोटा के पास एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रावना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल 200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। जहाँ पर व्यक्ति घायल अवस्था में था, जिसको SDRF टीम द्वारा रोप व स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से रेस्क्यू कर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया की वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए जा रहा था व अचानक नरकोटा के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
घायल व्यक्ति का नाम :- निक्कू यादव उम्र -25 वर्ष
पता :- बनारस
रेस्क्यू टीम का विवरण:-उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह,अपर उप निरीक्षक शेखर चन्द जोशी,आरक्षी सागर,आरक्षी विकास रमोला,आरक्षी कैलाश परगई,आरक्षी गौतम चन्द्र,पैरामीडिक्स अनुज कुमार,चालक विमल