बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) पिकअप वाहन खाई में गिरा,चालक की मौत,SDRF ने किया शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

जनपद देहरादून-छिब्रो पावर हाउस कोटी इछाड़ी मार्ग पर एक व्यक्ति मय पिकअप वाहन खाई में गिरा, SDRF ने किया शव बरामद।

आज शनिवार को SDRF टीम को सूचना हुई की छिब्रो पावर हाउस कोटी इछाड़ी मार्ग पर एक पिकअप वाहन खाई में होते हुए टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमे SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी

उक्त सुचना पर SDRF टीम ASI सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ खाई में रोप के माध्यम से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर नदी में उक्त वाहन तक पहुँच बनायी।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए उक्त वाहन (UK07CD2372) में सवार एक व्यक्ति के शव को बरामद कर रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

उक्त व्यक्ति त्यूणी से सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था व अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस ने अमित का सिर और हाथ किया बरामद, खुलासे के करीब पुलिस

वाहन संख्या :- UK07CD2372

मृतक का नाम:- श्री पदम उम्र -29 पुत्र श्री खीम दास।
निवासी :- ग्राम – भटगढ़ी, पोस्ट ऑफिस – कथंग, तहसील – त्यूणी, जिला देहरादून।

Ad_RCHMCT