बिग ब्रेकिंग:-(उत्तराखंड) नदी मे गिरकर व बहकर बैराज मे फंसे बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर पहुंची SDRF,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश पशुलोक बैराज के चैनल में फंसे बुजुर्ग को SDRF ने किया रेस्क्यू

आज SDRF टीम को सर्चिंग के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति पशुलोक बैराज में फंसा हुआ दिखाई दिया।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू किया गया। चूंकि उन्हें काफी चोट आई हुई थी व रक्तस्राव भी हो रहा था, अतः टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए उन्हें तुरन्त SDRF वाहन से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने की संभावना

बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया की वह बैराज से पहले नदी में गिर गए थे व बहकर बैराज में जा फंसे। वह मदद के लिए काफी देर से पुकार रहे थे कि तभी SDRF किसी फरिश्ते की तरह उनके प्राणों की रक्षा के लिए प्रकट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी आफत: इस एनएच में आया मलवा, बस और ट्रक दबे

घायल व्यक्ति का नाम:-
श्री जगन्नाथ भर्ती उम्र – 70 वर्ष
पता :- IDPL, ऋषिकेश,उत्तराखण्ड

रेस्क्यू टीम का विवरण

  1. निरीक्षक कविंद्र सजवान्
  2. मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार
  3. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
  4. आरक्षी प्रकाश मेहता
  5. आरक्षी मातवर सिंह
  6. आरक्षी सुमित नेगी
    7 पैरामीडिक्स अमित कुमार
  7. चालक सूर सिंह