डीएम एसएसपी सहित अधिकारियों ने डाला डेरा
आग के कारणों का पता लगाएगा अग्निशमन विभाग
रुद्रपुर। कार्बेट हलचल
पंतनगर सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्टरी में शनिवार देर रात फैक्टरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी है की कुछ ही घंटे ने फैक्टरी के गोदाम सहित दफ्तर के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालाकि अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही है। अग्निशमन विभाग 12 वाहनों की मदद से पिछले चार घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। छह घंटे के अथक प्रयास से रविवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका।
डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे
सूचना पर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजू नाथ टीसी एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसपी सीटी मनोज कत्याल, सडीएम, सीओ, तहसीलदार ने भी मौके पर डेरा जमाया हुआ है। प्रशासन द्वारा अग्निशमन विभाग से पल पल की अपडेट ली जा रही है। हालाकि आग से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
रात करीब 12:00 बजे लगी आग
सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगभग 12:00 बजे लगी है जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग सहित कंपनियों के वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया है आग इतनी भीषण लगी हुई है कि लगातार आपका तांडव बरकरार है अग्निशमन विभाग पिछले 5 घंटों से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है आग के कारण फैक्ट्री के गोदाम और दफ्तर मैं लगी हुई है हालांकि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक आग ना पहुंचे इसके लिए टीम लगातार पानी की बौछार कर रही है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जाएगा।