बड़ी खबर-अपोलो-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री का निधन

ख़बर शेयर करें -

अब तक की बड़ी खबर नासा से सामने आ रही है यहां पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अपोलो-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का 90 वर्ष में निधन हो गया। नासा के प्रवक्ता बॉब जैकब्स ने उनके निधन की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अपोलो कार्यक्रम के पहले सफल मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के चालक दल के अंतिम अंतरिक्ष यात्री थे, जो अभी तक जीवित थे।


वॉल्टर कनिंघम की पत्नी डॉट कनिंघम ने कहा कि उनका निधन हो गया। लेकिन, उन्होंने मृत्यु का कारण नहीं बताया गया है। वॉल्टर कनिंघम नासा की ओर से 1968 में अंतरिक्ष में भेजे गए अपोलो- 7 मिशन के चालक दल के सदस्यों में से एक थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार


यह मिशन कुल 11 दिनों का था और इसके प्रक्षेपण का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया था। अपोलो-7 मिशन के जरिये ही अंतरिक्ष यात्रियों का आगे चलकर चंद्रमा की सतह पर उतरना संभव हो सका था।