बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना आवेदन की तिथि बढ़़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड सुद्धोवाला, चकराता रोड़, देहरादून।

पत्रांक-3599 न०गी० योजना-6033-2/2023-24 समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास- उत्तराखण्ड ।

विषयः- वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु नन्दा गौरा योजनान्तर्गत आवेदन करने की समयावधि बढ़ाये जाने की सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक के कम में अवगत कराना है, कि नन्दा गौरा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं की आवेदन करने की समयावधि 30 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित थी, उक्त तिथि तक पोर्टल में उपलब्ध सूचना के आधार पर लगभग 18032 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है, इस सम्वन्ध में जनप्रतिनिधियों/आम जन द्वारा आवेदन आमंत्रण समयावधि बढाये जाने का अनुरोध किया गया है. इस सम्बन्ध में मा० मंत्री महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार की ओर से भी समयावधि बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

इस कम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित की जाती है. इस विस्तारित तिथि में नये आवेदन दिनांक 20 दिसंबर, 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगें तथा उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने हेतु 21 दिसंबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक का समय प्रदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु शासनादेश में निहित प्राविधान के अनुसार आवेदन करने की समयसीमा बालिका के जन्म से 06 माह के अन्दर किये जाने की घ्यवस्था यथावत लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉   रील बनाते समय नदी में गिरी महिला, देखती रह गई मासूम बच्ची 

अतः निर्देशित किया जाता है, कि उक्त निर्देश के अनुसार नन्दा गौरा योजना के आवेदन स्वीकार करते हुये, निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों हरों को को दिनांक 10 जनवरी, 2025 तक जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पात्र/चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चि करें।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम के भीमताल झील में अवैध वोट स्टैंड पर कड़ी कार्रवाई के आदेश