बड़ी खबर- अवैध लीसा तस्करी के खिलाफ हल्द्वानी वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी वन प्रभाग ने अवैध लीसा तस्करी पर कड़ी चोट करते हुए दो वाहनों को सीज किया है। विभाग की टीम ने हाल ही में अवैध रूप से ले जाई जा रही वार्निश और लीसा को बरामद किया है। 

प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी और वन क्षेत्राधिकारी छकाता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर नगर निगम कार्यालय के पास वाहन संख्या यूके04 सीसी-2225 को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान, जांच में पाया गया कि अभिवहन पास में दर्ज मात्रा से 3000 लीटर अधिक वार्निश ले जाई जा रही थी। इस पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में उप-प्रभागीय वनाधिकारी शारदा और वन क्षेत्राधिकारी शारदा के नेतृत्व में टीम ने टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककराली वन बैरियर पर एक ट्रक संख्या यूपी 81 बीटी 1915 से 244 टिन (लगभग 43 कुंटल) अवैध लीसा बरामद किया। तस्करों ने ट्रक में केबिन बनाकर टिन को छुपा रखा था, जिससे वे इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन उपज की तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लीसा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali