नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के रामनगर के 58 बुजुर्ग मतदाताओेंं सहित 450 मतदाता ने दिए घर से वोट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी

नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 450 और 234 दिव्यांग मतदाता ने दिए घर से वोट।

नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रेल से 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवम दिव्यांगनों के घर घर जाकर मतदान का कार्य शुरु हो गया है।  विधानसभा रामनगर में 58, लालकुआं  में 82, हल्द्वानी में 65, कालाढूंगी में 113, भीमताल में 85 और नैनीताल में 47 बुजुर्ग मतदाताओेंं ने पोस्टल बैलट से वोट दिया। वहीं विधानसभा रामनगर में 55, लालकुआं  में 54, हल्द्वानी में 30, कालाढूंगी में 8, भीमताल में 63, और नैनीताल में 24 दिव्यांग मतदाताओ ने घर से पोस्टल  बैलट से मत दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन चालक हत्याकांड- पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, इस तरह उतारा मौत के घाट

नोट-विधानसभा नैनीताल का डाटा दोपहर 1 बजे तक की जानकारी के अनुसार जारी किया गया है।शेष विधानसभाओं का सम्पूर्ण डाटा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali