बड़ी खबर-प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, सामूहिक रूप से दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के सभी विकास खंडों की नवनिर्वाचित पदाधिकारी कि यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार भीमताल में बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी निर्वाचित पदाधिकारी को सामूहिक रूप से संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज तिवारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


बैठक में जनपद नैनीताल की ओर से प्रदेश निर्वाचन में अध्यक्ष पद जनपद नैनीताल की दावेदारी का समर्थन सर्वसम्मति से किया गया।
इससे पूर्व जनपदीय निर्वाचन शीघ्र संपन्न किए जाने को लेकर स्थान, तिथि एवं चुनाव की अन्य सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई जिसमें इस वर्ष चुनाव विकासखंड रामनगर में कराए जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक


बैठक में विद्यालय संचालन समय को लेकर सभी पदाधिकारी का स्पष्ट मंतव्य था की प्रदेश की भौगोलिक व्यवस्था के अनुरूप अलग-अलग समय ही निर्धारित किया जाना चाहिए परंतु विद्यालय संचालन की अवधि एक समान रहनी चाहिए बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तावित त्रिस्तरी ढांचे मैं यदि प्राथमिक शिक्षक संघ को विश्वास में नहीं लिया गया तो का पुरजोर विरोध किया जाएगा ऑनलाइन कार्यों की बहुलता के कारण इसका शिक्षण कार्य पर पढ़ रहे प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और सीख रही इसके कोई उचित समाधान की मांग की गई बैठक में पदोन्नति, समायोजन, वार्षिक गोपनीय क्या, नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत कटौती, विद्यालयों के कोटीकरण तथा दुर्गम के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई, संगठन प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन एवं बाल गणना आदि कार्यों में सरलता बनाने हेतु बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टमटा से इस निर्देश जारी करने की मांग की गई जिस पर सीईओ द्वारा शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  निर्धारित अवधि में दी जाए आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शों को स्वीकृतिः अग्रवाल


बैठक में जिला अध्यक्ष नंदराम आर्य, जिला मंत्री डीकरसिंह पडियार, जिला कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट, बंशीधर कांडपाल, सुरेश चंद जोशी,, गोपाल सिंह बिष्ट, दिनेश मनराल, मनीता कटारिया, हरीश पाठक, हेमचंद भट्ट, मदन बर्तवल ,अनिल कुमार शर्मा, शिवराज सिंह, नवीन चंद, जगमोहन सिंह , धर्मेंद्र पाल, जीवंती गोस्वामी, पुरनचंद पंत, प्रमोद कवि दयाल, हीरा बसानी, कैलाश चंद पंत, सतीश नैनवाल,संजय कुमार, रविशंकर, सुशील कुमार, मोहन चंद पलडिया, सतीश बधानी, सुरेश सुयाल मनोज मोहन काश्मीरा,गोविंद सिंह बिष्ट, बृजमोहन, सुशील पंत,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali