बड़ी खबर-पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी मे गिरा,1 की मौत,3 घायल,1 लापता,SDRF का सर्चिंग अभियान जारी।।

ख़बर शेयर करें -

जनपद उत्तरकाशी के तहसील मोरी क्षेत्रांतर्गत एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF कर रही रेस्क्यू

राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर आ रही है।

ताजा मामला मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी में तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत एक पिकअप वाहन (UK07CA-5731) जोकि मोरी से नैटवाड़ की ओर जा रहा था, के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही हे0का0 भगत सिंह रावत के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुँची।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

उक्त वाहन में 05 लोग सवार थे। वाहन अनियंत्रित होने से रोड से नीचे नदी में गिर गया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा नीचे नदी में उतरकर वाहन में सवार 05 लोगों में से 03 घायलों को निकालकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मोरी पहुँचा दिया गया है। एक व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

जबकि एक अन्य व्यक्ति घटना में लापता है जिसकी SDRF रेस्क्यू टीम, स्थानीय पुलिस व राजस्व पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

मृतक का विवरण:-

मिठन सिंह पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम खान्यासनी, तहसील मोरी ।

Ad_RCHMCT