बड़ी खबर-आरटीओ कार्यालय रामनगर का प्रधान सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। यहां आरटीओ कार्यालय में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने प्रधान सहायक को 22 सौ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ टीम विभागीय कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी में शिकायत की गयी कि आरटीओ कार्यालय रामनगर के प्रधान सहायक ललित मोहन आर्या द्वारा ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाईल 2200 की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच में प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। इस पर टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपी ललित मोहन आर्या, प्रधान सहायक, आरटीओ कार्यालय रामनगर को शिकायतकर्ता से 22 सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारकर लिया। टीम आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali