मुख्य अग्निशमन अधिकारी परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी के रिक्त 01 पद (अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित) पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं० A- 2/DR(CFO)/S-1/2024, दिनांक 01 जुलाई, 2024 के कम में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले 01 अभ्यर्थी को मा० आयोग द्वारा साक्षात्कार परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह घोषित किया गया है। उक्त अभ्यर्थी की साक्षात्कार परीक्षा दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में आयोजित की जायेगी।
2- अभ्यर्थी साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार ज्ञाप एवं अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड करें तथा साक्षात्कार ज्ञाप में वर्णित निर्देशानुसार समस्त प्रपत्रों को भरकर अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो) एवं आरक्षण आदि से सम्बन्धित अभिलेखों / प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि को साक्षात्कार कार्यक्रम में उल्लिखित समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी को पृथक से डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी अन्य विवरण / प्रपत्रों का आयोग की वेबसाइट पर अवश्य अवलोकन करें।