रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम पूछडी क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के कार्रवाई के लिए वन विभाग को प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वन विभाग द्वारा वन भूमि खाली कराए जाने को लेकर पूर्व में ही नोटिस देने की कार्रवाई की गई थी लेकिन अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के नोटिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हटाने से पहले उन्हें विस्थापित करने की मांग की है। यहां पर बसे सैकड़ो परिवार वन विभाग की कार्रवाई को लेकर पिछले लंबे समय से विरोध भी कर रहे हैं।
गुरुवार को एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी सहित वन विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से इस क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों से दो दिन के भीतर स्वयं वन विभाग की भूमि खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के मकानों पर नंबर डालने के साथ ही उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई भी की गई है। प्रशासन पूर्व में हल्द्वानी क्षेत्र के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो इसको लेकर पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।
अतिक्रमण हटाने से पहले पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में कई स्थानों पर जहां एक ओर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के स्थान चिन्हित किए गए हैं तो कई स्थानों पर बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही रोकने की भी कार्रवाई करने जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके इसे रोकने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि इस क्षेत्र में 141 अतिक्रमणकारी वन भूमि पर चिन्हित किए गए थे। जिन्हें वन विभाग द्वारा बेदखली का आदेश भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि करीब 5 -6 अतिक्रमणकारियों ने वहां से स्वयं ही जाकर अतिक्रमण खाली कर दिया है। तीन से चार दिन के भीतर शेष अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान यदि किसी ने भी किसी प्रकार की कोई हरकत करते हुए शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।