बड़ी खबर : कुमाऊं में मानव तस्करी के जरिए सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा….
गिरफ्तार लोगों में एक बांग्लादेशी युवती भारत में अवैध रूप से रह रही थी
पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश से युवतियां लाकर सप्लाई करते थे आरोपी

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
उधम सिंह नगर पुलिस, एसओजी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से मानव तस्करी कर कुमाऊं में सेक्स रैकेट चलाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को रुद्रपुर में गिरफ्तार इस गिरोह के सदस्यों में पति पत्नी और एक युवती शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में सरगना की बांग्लादेशी पत्नी भारत में अवैध रूप से रह रही थी। ये गिरोह मसाज सेंटर के नाम से हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, किच्छा, रूद्रपुर समेत कई स्थानों पर आठ से 15 हजार रूपये में युवतियां सप्लाई करते थे।
रुद्रपुर शहर में पिछले कुछ समय से मसाज सेंटर के नाम से अनैतिक कार्य होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इस पर शिकंजा कसने के लिए एसओजी उधमसिंह नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर भारत सिंह और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसन्ती आर्य के नेतृत्व में टीमें बनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-STF को सफलता,दो हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार


मसाज सेंटर के नाम से करते थे गलत धंधा
बुधवार 28 सितंबर को एक सूचना के बाद उक्त टीम ने सावित्री कालोनी फुलसुंगा ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर में रीना देवी के मकान में दबिश दी। यहां एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से अनैतिक कार्य संचालित करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने यह गिरोह चलाने वाले सरगना अनिल मलिक उर्फ श्याम (उम्र 42 वर्ष) पुत्र सुधीर मलिक निवासी नगरिआखुर्द कला पीलीभीत हाल निवासी सावित्री कालोनी फुलसुंगा और दो अन्य युवतियां साथी खातून उर्फ साथी मलिक (27 वर्ष) पत्नी अनिल मलिक निवासी ग्राम आबतपुर जिला मांगोरा (बांग्लादेश) और विष्टी राय (22 वर्ष) C/O शिवराज राय निवासी छुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद दिल्ली हाल निवासी सावित्री कालोनी फुलसुंगा  को गिरफ्तार कर लिया।


हल्द्वानी से रामनगर तक करते थे युवतियों की सप्लाई
पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों को बताया कि वह पिछले काफी समय से रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर आदि में एस्कॉर्ट सर्विस मसाज सेन्टर के नाम से फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए युवतियों के फोटो आदि भेजता था तथा ग्राहक तय होने पर उन्हें रुपये 8000/-, 10,000/- 12,000/- 15,000/- में युवतियां उपलब्ध कराता था। इस अनैतिक कार्य के लिए ये लोग बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली आदि से युवतियां लाकर सप्लाई करते थे, इससे प्राप्त धनराशि ये लोग आपस में बांट लेते थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो
रुद्रपुर में पुलिस, एसओजी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान।


आरोपियों से बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपी अनिल व दोनों युवतियां से एक स्कूटी एक कार, 28,700/- रुपये की नकदी, 1009/ टका बांग्लादेशी मुद्रा भी बरामद हुई। इसके अलावा 3 पासपोर्ट, जिसमे एक खातून के नाम से बांग्लादेशी पासपोर्ट भी शामिल है। खातून के पासपोर्ट की वीजा अवधि फरवरी 2019 में समाप्त हो चुकी है। इसके साथ तीन पेन कार्ड, सात मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो पेन कार्ड, 01 पहचान पत्र, विजिटिंग कार्ड होल्डर एलबम और अनैतिक कार्य में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो


इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ के थाना ट्रांजिट कैम्प पर धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 व पासपोर्ट अधि 1967 की धारा 12 व विदेशी अधि0 1946 की धारा 14 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट, भारतीय पासपोर्ट व बांग्लादेशी मुद्रा के सम्बन्ध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक के बारे में बांग्लादेशी दूतावास से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।


पुलिस टीम में ये रहे शामिल
निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एसओजी, निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, उप निरीक्षक विकास चौधरी, भुवन जोशी, कांस्टेबल राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज, जरनैल सिंह, बिरेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, ललित कुमार, गोकुल टम्टा, भूपेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल अरुणा चन्द,कंचन चौधरी, प्रियंका आर्या और रेखा टम्टा।