बड़ी खबर:-(उत्तराखंड) कई दिनों से लापता बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला

ख़बर शेयर करें -

Ranikhet News
स्थानीय सरना गार्डन निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग गुलाम नबी पुत्र गुलाम मोहम्मद विगत 24 मई की शाम कालू सैयद बाबा की मजार के पास से अचानक कहीं लापता हो गए थे। उनके छोटे भाई गुलाम मुस्तफा ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए कोतवाली में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गुरुवार दोपहर गुलाम नबी का क्षत-विक्षित अधखाया शव 8 दिन बाद किलकोट के जंगल में गधेरे में पड़ा मिला। स्थानीय नागरिकों से सूचना मिलने पर कोतवाली के एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट मय टीम के मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी, अगले 3 घंटों में रेड अलर्ट, देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

उन्होंने बताया कि मृतक का सिर और एक पाँव ही गधेरे से बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने गुलाम नबी को अपना शिकार बनाया होगा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया, रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

इस घटना के बाद से नगर में लोग गुलदार से नबी की मौत को मानते हुए भयभीत हो रहे हैं| लोगों का कहना है कि कई दिनों से शहर के विभिन्न जगहों पर आबादी एरिया में गुलदार को देखा गया है।गुलदार की सक्रियता की जानकारी नगर व्यापार मंडल सहित कई जन प्रतिनिधियों ने प्रभागीय वनाधिकारी को देकर तत्काल पिंजड़ा लगाने एवं टीम द्वारा गश्त करने का ज्ञापन भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी

बावजूद इसके इतना बड़ा हादसा होने से लोग वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं।

Ad_RCHMCT