अभ्यर्थन निरस्त सूची
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत मानचित्रकार / मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा-2023 के लिए प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 29 मई, 2023 एवं शुद्धिपत्र दिनांक 23 जून, 2023 के सापेक्ष दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को निर्गत अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची। के क्रम में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को आयोग कार्यालय में सम्पन्न किया गया। विज्ञापन के अति महत्त्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु-07 (iii) में उल्लिखित शर्तानुसार अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले कुल 21 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है, जिनका अनुक्रमांक निम्नवत हैः-