बड़ी खबर-(उत्तराखंड) इस अवकाश मे हुआ आंशिक संसोधन, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15)G/24-74 (सा०)/2016. दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुसूची-3 के कमांक-04 पर अंकित गुरु रविदास जयंती दिनांक 12 फरवरी, 2025 हेतु E गोषित निर्बन्धित अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरु रविदास जयंती हेतु दिनांक 12 फरवरी, 2025 (बुधवार) को राज्य सरकार के कार्यालयों में (सचिवालय, बैंक एवं कोषागार को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्य सचिव के निर्देशों पर इन अधिकारियों के अवकाश के संबध में आदेश जारी, पढ़े

2-सचिवालय, बैंक एवं कोषागार सामान्य कार्य दिवसों की भांति यथावत् खुले रहेंगे। उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। साथ ही गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्यभर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जयन्ती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाये जाने के उदेदश्य से यह निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के कैलेंडर का विमोचन, आपदा प्रबंधन में जागरूकता का संदेश

गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी कार, चालक की मौत

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है। उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया। संत रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं में हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है।