बड़ी खबर-पंचायत चुनाव, रामनगर में महिलाओं ने दिखाया उत्साह, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुई चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। सुबह से ही उत्साहित मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। 

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की पुकार, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

विकास खण्ड में निर्वाचक नामावली के अनुसार 37,329 महिला, 39,518 पुरुष व 1 अन्य सहित कुल 76,848 मतदाता थे। प्रथम चक्र में सुबह दस बजे तक 2,987 महिला तथा 4,346 पुरुष मतदाताओं (कुल 7333 मतदाताओं) द्वारा अपने मत का प्रयोग किया जा चुका था।

अगले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत 9.5 प्रतिशत 30.5 प्रतिशत पहुंच गया। 23,439 मतदाता इस समय तक अपना वोट डाल चुके थे, जिसमें महिला मतदाताओं की 7,874 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,565 रही। दो बजे तक 15,755 महिला तथा 19,856 पुरुष सहित कुल 35,611 मतदाता (46.34 प्रतिशत) तथा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

शाम चार बजे तक 25,761 महिला तथा 24,537 पुरुष सहित कुल 50,298 मतदाता (65.45 प्रतिशत) अपने मत का प्रयोग कर चुके थे।

मतदान समाप्ति तक 29496 महिलाओं तथा 28240 पुरुषों सहित कुल 57736 मतदाताओं ने कुल 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

Ad_RCHMCT