कड़ाके की ठंड: मैदान में कोहरा, पहाड़ में पाला बना मुसीबत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल

इस साल के अंतिम सप्ताह में सर्दी ने उत्तराखंड में तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। घने कोहरे के साथ शीतलहर के कारण ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दूसरी ओर अभी पहाड़ों पर धूप तो खिल रही है, लेकिन यहां पाला सुबह के समय आफत बन गया है।

मैदान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

राज्य मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-फिर बदलेगा मौसम,येलो अलर्ट,पढ़िये मौसम पूर्वानुमान
हरिद्वार में कोहरा
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा मुसीबत बन रहा है। फोटो- सोशल मीडिया

ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में स्कूलों की छुट्टियां

कड़ाके की ठंड के कारण हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले दो दिन के लिए अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,सभी जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/तीव्र बौछार का येलो अलर्ट

मुनस्यारी में तापमान माइनस 3 डिग्री

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, धारचूला की व्यास एवं दारमा घाटियों में ठंड के कारण नलों और झरनों में पानी जमने लगा है।

उत्तराखंड में ठंड
मैदानी क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव को आग का सहारा ले रहे हैं।

पाला पड़ने से मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तो बागेश्वर में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्द्वानी में बुधवार की सुबह ही कोहरे के आगोश में हुई। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-इन जिलों मे आज भारी बारिश का येलो अलर्ट
पहाड़ों में जमा पाला
मुनस्यारी में सुबह के समय पेड़ों पर पाला भी बर्फ में तब्दील हाे रहा है।

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में रात के समय तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच रहा है। चंपावत और नैनीताल में धूप खिली हुई हैं। यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है जबकि सरोवरनगरी में 8 डिग्री सेल्सियस है। तराई में दो दिनों से लगातार चल रही शीतलहर और गलन से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।