ब्रेकिंग:-खाई मे गिरा वाहन,1 की घटनास्थल पर मौत,1 घायल SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

जनपद देहरादून – खाई मे गिरा वाहन, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

आज शुक्रवार को थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई की कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

उक्त सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट चकराता में उप निरीक्षक रविंद्र रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का कहर! नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

घटनास्थल पर एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था ।वाहन में दो व्यक्ति सवार थे ।एक व्यक्ति को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।SDRF द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

घायल का विवरण:-
जितेंद्र दास(वाहन चालक) निवासी क्वारना,चकराता

मृतक का विवरण:-
टीकम सिंह राणा , निवासी मंगरोली, चकराता

SDRF टीम का विवरण:-
1) उप निरीक्षक रविन्द्र
2) आरक्षी यशवंत
3) आरक्षी विकेश
4) आरक्षी महेंद्र
5) आरक्षी प्रवीण

Ad_RCHMCT