बयानबाजी पर ब्रेक! भाजपा ने नेताओं को जारी किया सख्त फरमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भाजपा के कुछ नेताओं की सार्वजनिक बयानबाजी से संगठन में असहजता बढ़ने के बाद पार्टी नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया है। विधायक अरविंद पांडे समेत नेताओं द्वारा पार्टी फोरम से बाहर दिए जा रहे बयानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि निर्देशों की अवहेलना करने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नर्सिंग भर्ती विवाद! अभ्यर्थियों का गुस्सा, पोर्टल बंद करने की मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि वे किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से पहले पार्टी मंच का पालन करें। उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

महेंद्र भट्ट ने बताया कि हाल के दिनों में विधायक अरविंद पांडे के बयानों को लेकर उनसे चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पांडे सरकार का हिस्सा हैं और उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम या मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिए कहा गया है, न कि मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी और संसद के बजट सत्र के दौरान अगली कोर कमेटी बैठक प्रस्तावित है। वहीं, होर्डिंग्स से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम हटाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व के स्तर से लिया गया है और इसे लेकर फैल रही चर्चाएं निराधार हैं।

Ad_RCHMCT